Bihar Election 2020 में आधी आबादी की बढ़ी भागीदारी, विधानसभा में घटी हिस्सेदारी

Bihar Election Results 2020 Latest News: बिहार चुनाव (Bihar Chunav) में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा वोट किया. नई सरकार को चुना. लेकिन, विधानसभा में महिलाओं की मौजदूगी घट जाएगी. 2015 के चुनाव में महिला विधायकों का प्रतिशत 12 था. इस बार महिला विधायकों का प्रतिशत घटकर 11 रह गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2020 7:23 PM

Bihar Election 2020 में आधी आबादी की बढ़ी भागीदारी, विधानसभा में घटी हिस्सेदारी | Prabhat Khabar

Bihar Election Results 2020: बिहार चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा वोट किया. नई सरकार को चुना. लेकिन, विधानसभा में महिलाओं की मौजदूगी घट जाएगी. 2015 के चुनाव में महिला विधायकों का प्रतिशत 12 था. इस बार महिला विधायकों का प्रतिशत घटकर 11 रह गया है. जबकि, विधानसभा में पुरुषों की संख्या 89 फीसदी रहेगी. हैरानी की बात यह है कि इस बार के चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा वोट किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार के तीन चरणों में संपन्न हुए चुनाव में महिलाओं का वोट प्रतिशत करीब 59 फीसदी रहा. जबकि, लगभग 54 फीसदी पुरुषों ने वोटिंग किया है. राज्य के 38 में से 23 जिलों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाई है. 2010 और 2015 के चुनावों में भी पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं ने वोटिंग की थी. 2015 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 60 के करीब था. Bihar Election News से जुड़ी हर खबर के लिये बने रहिये Prabhat Khabar पर.

Next Article

Exit mobile version