19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Students Protest: Lalu Yadav ने लाठीचार्ज को बताया गलत, देखें पूरा वीडियो

BPSC Students Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बुधवार को पटना में हुए लाठीचार्ज पर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है, यहां देखें पूरा वीडियो.

BPSC Students Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर विवाद तेज हो गया है. इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो चुकी है. विपक्षी दल के नेता इस मुद्दे पर सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने इस घटना को गलत बताते हुए कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए. गुरुवार को पत्रकारों ने जब उनसे इस घटना पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “यह गलत है, छात्रों पर लाठीचार्ज करना नहीं चाहिए.” घटना के दौरान, अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे, जहां पुलिस ने बल प्रयोग किया. लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गए, और कुछ को गंभीर चोटें आईं. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा. उनकी मांग थी कि परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाए. इस घटना पर विपक्षी दलों के नेताओं ने छात्रों का समर्थन किया है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 1 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया जाएगा. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर परीक्षा रद्द करने और दोबारा आयोजित करने की मांग की है. अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कदाचार की घटनाएं सामने आई हैं. उन्होंने पटना स्थित बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने और सिर्फ वहां पुनर्परीक्षा कराने को एक सतही उपाय बताया. उन्होंने कहा, “यह सरकारी नियुक्ति प्रक्रियाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को छुपाने का प्रयास है.” तेजस्वी यादव ने यह भी मांग की कि बीपीएससी की पुनर्परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर और एक समान पैटर्न में कराई जाए, जिससे पेपर लीक जैसी समस्याओं से बचा जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द से जल्द अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करेगी. इस पूरे मामले ने बिहार में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है, और अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. अब यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या कदम उठाती है.

BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL: नहीं जारी किया जाएगा सीजीएल परीक्षा का परिणाम, जानें क्या है हाई कोर्ट का आदेश

Also Read: BPSC Paper Leak: उपद्रव करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, पटना DM ने किए कई खुलासे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें