बिहार में 65 हजार के करीब कोरोना संक्रमित, राजधानी पटना से सबसे ज्यादा मिल रहे केस
बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. संक्रमितों की संख्या 65 हजार के करीब पहुंच चुकी है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की शाम चार बजे की अपडेट में कोरोना संक्रमितों की लेटेस्ट संख्या बतायी गयी. इसके अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,732 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की अपडेट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,701 मामले सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 478 नये संक्रमित राजधानी पटना से मिले हैं.
बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. संक्रमितों की संख्या 65 हजार के करीब पहुंच चुकी है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की शाम चार बजे की अपडेट में कोरोना संक्रमितों की लेटेस्ट संख्या बतायी गयी. इसके अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,732 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की अपडेट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,701 मामले सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा 478 नये संक्रमित राजधानी पटना से मिले हैं. इसके अलावा वैशाली में 104, कटिहार में 196, पूर्वी चंपारण में 103 और सारण में 164 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की अपडेट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कुल 51,924 टेस्ट किये गये. अब तक कुल 42,370 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 21,992 है. राहत की बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 65.45 है. राजधानी पटना में लगातार मिलते कोरोना संक्रमितों ने चिंता जरूर बढ़ायी है. अब तक पटना जिले में 10,988 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें 700 से ज्यादा ठीक हो गये हैं.