बिहार का पहला पक्षी महोत्सव ‘कलरव’, प्रवासी पक्षियों की उम्मीद की उड़ान, मेहमानों के स्वागत में बिखरी मुस्कान

Bihar First Bird Festival: पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं में 'पक्षी प्रेम' जगाने के उद्देश्य से ‘कलरव’ की शुरुआत की गई है. राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जमुई में किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 7:56 PM

Bihar के Jamui में CM Nitish Kumar ने First Bird Festival KALRAV का किया उद्घाटन | Prabhat Khabar

Bihar First Bird Festival: पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने और युवाओं में ‘पक्षी प्रेम’ जगाने के उद्देश्य से ‘कलरव’ की शुरुआत की गई है. राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जमुई में किया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जमुई का यह इलाका पक्षियों के लिए बेहतर जगह है. इस प्रयास से इलाके में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. सीएम नीतीश कुमार ने महावीर वाटिका जैव-विविधता उद्यान का जायजा भी लिया. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version