Patna Flood 2021: बिहार में मॉनसून के दौरान आने वाली बाढ़ का खौफ हर साल लाखों लोगों के चेहरे पर रहता है. हालात ऐसे हैं कि बाढ़ ना भी आए तो लोगों को बारिश में राहत कम और आफत ज्यादा झेलनी पड़ती है. कुछ ऐसे ही हालात हैं राजधानी पटना के. जहां शुक्रवार की देर रात हुई जोरदार बारिश ने लोगों को टेंशन में डाल दिया. शनिवार की सुबह जब लोगों ने आंखें खोली तो दरवाजे के बाहर लबालब भरा पानी वेलकम के लिए तैयार था. अमूमन पटना के अधिकांश इलाकों में ऐसे ही हालात रहें. यहां तक कि पटना के वीआईपी माने जाने वाले इलाके भी इससे अछूते नहीं रहें. बिहार विधानसभा परिसर भी जलमग्न दिखा. इसके आसपास के इलाकों में भी लबालब पानी ने लोगों को मुसीबतों में डाल दिया. कोरोना संकट के बीच बारिश के बाद पैदा हुए हालात ने आम लोगों को तो छोड़िए खास लोगों को भी चिंता में डाल दिया है.
Advertisement
मॉनसून की बारिश में ‘डूबी पटना नगरिया’, VIP इलाकों में सड़क बने तालाब, नालों में पानी कम, जूते-कपड़े ज्यादा
Patna Flood 2021: बिहार में मॉनसून के दौरान आने वाली बाढ़ का खौफ हर साल लाखों लोगों के चेहरे पर रहता है. हालात ऐसे हैं कि बाढ़ ना भी आए तो लोगों को बारिश में राहत कम और आफत ज्यादा झेलनी पड़ती है. कुछ ऐसे ही हालात हैं राजधानी पटना के. जहां शुक्रवार की देर रात हुई जोरदार बारिश ने लोगों को टेंशन में डाल दिया. शनिवार की सुबह जब लोगों ने आंखें खोली तो दरवाजे के बाहर लबालब भरा पानी वेलकम के लिए तैयार था. अमूमन पटना के अधिकांश इलाकों में ऐसे ही हालात रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement