बिहार बाढ़: दरभंगा जिले में बाढ़ के पानी से बढ़ी परेशानी, पानी में हादसे का VIDEO वायरल

बाढ़ के पानी को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है इस वीडियो में दिखाई देता है. वीडियो दरभंगा सदर प्रखंड के सोनकी पंचायत के चिकनी गांव की बतायी जाती है. बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से तेजी से गुजर रहा है. इसके बावूजद लोग जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिले में कहीं सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है तो कहीं तटबंध टूट रहा है. दरभंगा के करजापट्टी में बागमती नदी का पछियारी तटबंध शुक्रवार को दस फीट टूट गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2020 5:01 PM

Bihar Flood: Darbhanga जिले में Flood के पानी से बढ़ी परेशानी, पानी में हादसे का वीडियो वायरल
बाढ़ के पानी को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है इस वीडियो में दिखाई देता है. वीडियो दरभंगा सदर प्रखंड के सोनकी पंचायत के चिकनी गांव की बतायी जाती है. बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से तेजी से गुजर रहा है. इसके बावूजद लोग जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिले में कहीं सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है तो कहीं तटबंध टूट रहा है. दरभंगा के करजापट्टी में बागमती नदी का पछियारी तटबंध शुक्रवार को दस फीट टूट गया. जिसके कारण नदी का पानी निकल कर गांव में फैलने लगा. इससे गांव में अफरा -तफरी का माहौल हो गया. लोग ऊंचे स्थानों की तलाश में जुट गये. कुछ ग्रामीण तटबंध की मरम्मत में जुटे रहे. हालांकि, नदी का पानी तेजी से गांव में फैल रहा है. बताते चलें कि दरभंगा के साथ ही कई उत्तरी जिलों बाढ़ है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तक राज्य में 22 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह सामान्य से 89 फीसदी ज्यादा है. सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिले में दर्ज की गयी है. इन जिलों में सामान्य से 300 फीसदी तक अधिक बारिश हुई है. बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए राहत-बचाव का कार्य भी तेजी से चल रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तेजी से काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version