बिहार बाढ़: दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में बाढ़ का कहर, पानी के बीच थाने में ड्यूटी

बिहार में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. उत्तर बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर होते जा रहे हैं. समस्तीपुर भी बाढ़ की चपेट में आ चुका है. राज्य के 12 जिलों के 800 से ज्यादा पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं. करीब 30 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और बाढ़ है कि बढ़ती ही जा रही है. अगर दरभंगा की बात करें तो यहां पर बाढ़ से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. कुशेश्वरस्थान बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. खेत में पानी है. घर तक को पानी ने अपनी ज़द में ले लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 6:03 PM

Bihar Flood: Darbhanga के कुशेश्वरस्थान में Flood का कहर, पानी के बीच थाने में ड्यूटी
बिहार में बाढ़ की विनाशलीला जारी है. उत्तर बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर होते जा रहे हैं. समस्तीपुर भी बाढ़ की चपेट में आ चुका है. राज्य के 12 जिलों के 800 से ज्यादा पंचायतें बाढ़ की चपेट में हैं. करीब 30 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है और बाढ़ है कि बढ़ती ही जा रही है. अगर दरभंगा की बात करें तो यहां पर बाढ़ से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं. कुशेश्वरस्थान बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. खेत में पानी है. घर तक को पानी ने अपनी ज़द में ले लिया है. हालात ये हैं कि थाने में पानी के बीच पुलिसकर्मी ड्यूटी करने को मजबूर हैं. कहते हैं बाढ़ किसी को नहीं छोड़ता. बाढ़ की नजर में सभी बराबर हैं. जब थाने का ऐसा हाल है तो बाढ़ के पानी में ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा आप सोच सकते हैं. लेकिन, ड्यूटी करनी है तो बाढ़ के पानी में सांप-बिच्छू की चिंता किये बिना पुलिसकर्मी भी डटे हुए हैं. इसके बिना किया भी कुछ नहीं जा सकता है. लोगों के मुताबिक इस साल भी बाढ़ की विनाशलीला जारी है. बाढ़ के कारण जिले का कुशेश्वर स्थान बुरी तरह प्रभावित है. लोगों के मुताबिक हर साल यही कहानी होती है.

Next Article

Exit mobile version