बिहार बाढ़: दरभंगा में बाढ़ की विनाशलीला, सड़क किनारे रहने को मजबूर ग्रामीण
बिहार में बाढ़ का पानी 11 जिलों में फैल गया है. दरभंगा जिले में बाढ़ ने लोगों को बुरी तरह बेबस कर दिया है. हालात यह हैं कि बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. भराठी पंचायत के नयाटोला में रहने वाले दो दर्जन परिवार फोरलेन पर शरण लिए हुए हैं. बाढ़ आने के छह दिन बीत चुके हैं और हर गुजरते दिन के साथ मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. दरभंगा के मब्बी-सिमरी फोरलेन पर भराठी नयाटोला के कई परिवार शरण लिए हुए है.
बिहार में बाढ़ का पानी 11 जिलों में फैल गया है. दरभंगा जिले में बाढ़ ने लोगों को बुरी तरह बेबस कर दिया है. हालात यह हैं कि बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. भराठी पंचायत के नयाटोला में रहने वाले दो दर्जन परिवार फोरलेन पर शरण लिए हुए हैं. बाढ़ आने के छह दिन बीत चुके हैं और हर गुजरते दिन के साथ मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. दरभंगा के मब्बी-सिमरी फोरलेन पर भराठी नयाटोला के कई परिवार शरण लिए हुए है. बाल बच्चों के साथ चौकी और सिर पर तिरपाल, बगल में ही मवेशी. कमोबेश कई बाढ़ पीड़ितों की यही पीड़ा है. लोगों के मुताबिक बाढ़ का पानी बढ़ने के कारण दिक्कत हुई है. लिहाजा फोरलेन ही जान बचाने में मददगार साबित हो रहा है. बताते चलें कि बाढ़ के कारण दरभंगा, गोपालगंज समेत कई जिले प्रभावित हैं. बाढ़ पीड़ितों के बीच हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है. वहीं, बाढ़ के बढ़ते पानी के बीच कई लोग फोरलेन किनारे शरण लिए हुए हैं. उनका इंतजार बाढ़ के पानी का कम होने और अपने घर वापस लौटने का है.