बिहार बाढ़: दरभंगा में बाढ़ से जीना मुश्किल, पानी के बीच मदद का इंतजार कर रहे ग्रामीण
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. दरभंगा जिले में बाढ़ के कारण लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के केवटी प्रखंड के पिंडारूछ पंचायत के गोपालपुर गांव के लोग परेशान हैं. गोपालपुर में 17 जुलाई को बागमती का पछियारी तटबंध टूट गया था. इसके बाद से इलाके में बाढ़ की समस्या बढ़ती चली गयी. दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस गया. इससे बचने के लिए दो दर्जन परिवार जानमाल की रक्षा के लिए रेलवे लाइन के किनारे शरण लिए हुए हैं.
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. दरभंगा जिले में बाढ़ के कारण लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के केवटी प्रखंड के पिंडारूछ पंचायत के गोपालपुर गांव के लोग परेशान हैं. गोपालपुर में 17 जुलाई को बागमती का पछियारी तटबंध टूट गया था. इसके बाद से इलाके में बाढ़ की समस्या बढ़ती चली गयी. दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस गया. इससे बचने के लिए दो दर्जन परिवार जानमाल की रक्षा के लिए रेलवे लाइन के किनारे शरण लिए हुए हैं. वहीं, नदी में जलस्तर बढ़ने पर दो दिन बाद तटबंध थोड़ी दूर आगे दोबारा टूट गया. इससे लोगों की परेशानी और भी बढ़ गयी है. हालात यह है कि सोमवार तक लोगों को ज्यादा मदद नहीं मिल सकी है. लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकी उनके साथ ही मवेशियों का जीवन भी बचाया जा सके. बताते चलें कि दरभंगा जिला बाढ़ से पूरी तरह से प्रभावित है. शहरी इलाकों तक में बाढ़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.