बिहार में बाढ़ के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी, गोपालगंज और दरभंगा में बिगड़े हालात
बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. गोपालगंज जिले में बाढ़ ने आम लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. मांझा के पुरैना में सारण मुख्य तटबंध टूटने से अफरातफरी का माहैल है. जबकि, बरौली के देवापुर में रिंग बांध भी धराशायी हो चुका है. इसके चलते कई इलाकों में पानी भरता जा रहा है. वहीं, दरभंगा के माधोपट्टी में तटबंध टूटने से पानी बाहर निकल रहा है. हनुमाननगर में पटोरी गांव का रिंग बांध भी ध्वस्त हो चुका है. बाढ़ ने प्रखंड के पश्चिमी भाग की आबादी की चिंता बढ़ गयी है. जिला और प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर दबाव बढ़ गया है.
बिहार में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. गोपालगंज जिले में बाढ़ ने आम लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. मांझा के पुरैना में सारण मुख्य तटबंध टूटने से अफरातफरी का माहैल है. जबकि, बरौली के देवापुर में रिंग बांध भी धराशायी हो चुका है. इसके चलते कई इलाकों में पानी भरता जा रहा है. वहीं, दरभंगा के माधोपट्टी में तटबंध टूटने से पानी बाहर निकल रहा है. हनुमाननगर में पटोरी गांव का रिंग बांध भी ध्वस्त हो चुका है. बाढ़ ने प्रखंड के पश्चिमी भाग की आबादी की चिंता बढ़ गयी है. जिला और प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर दबाव बढ़ गया है.