गोपालगंज में बाढ़ से मोहम्मदपुर में धंसी सड़क, ग्रामीणों ने प्रशासन से की मरम्मत की मांग
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. गोपालगंज जिल में भी बाढ़ के कारण कई सड़कों पर पानी है. मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के समीप हाईवे के ऊपर से होकर पानी बह रहा है. गोपालगंज के कई इलाकों में बाढ़ के कारण दिक्कतें सामने आने लगी हैं. जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के समीप हाईवे के पुलिया के पास से बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर रहा है. इसके कारण पुलिया के ऊपर दो जगह सड़क धंस चुकी है. लोगों को खतरे की जानकारी के मकसद से ग्रामीणों ने गड्ढे में लाल झंडा लगा दिया है ताकी किसी तरह का हादसा ना हो.
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. गोपालगंज जिल में भी बाढ़ के कारण कई सड़कों पर पानी है. मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के समीप हाईवे के ऊपर से होकर पानी बह रहा है. गोपालगंज के कई इलाकों में बाढ़ के कारण दिक्कतें सामने आने लगी हैं. जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गौरी गांव के समीप हाईवे के पुलिया के पास से बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश कर रहा है. इसके कारण पुलिया के ऊपर दो जगह सड़क धंस चुकी है. लोगों को खतरे की जानकारी के मकसद से ग्रामीणों ने गड्ढे में लाल झंडा लगा दिया है ताकी किसी तरह का हादसा ना हो. बताते चलें कि शनिवार को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर इलाके में सारण बांध दो जगह से टूट गया था. जिले के बैकुंठपुर में दो जगह जमींदारी बांध भी टूटा है. इससे पहले गोपालगंज में गंडक नदी पर बना सारण बांध टूट गया था. बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर से खाना गिराया जा रहा है. जबकि, जिले में 35 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.