Loading election data...

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, ग्रामीणों ने पानी में फंसे हिरण को बचाया

बिहार के बेतिया के जगदीशपुर में बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी कई जगह उफान मार रही है. इससे योगापट्टी, नौतन, बैरिया समेत कई प्रखंडों के गांवों में पानी घुस गया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से हिरन समेत तमाम जंगली जानवर बाढ़ के पानी के साथ बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. इस मुश्किल घड़ी में इंसान जानवरों के दोस्त बनते जा रहे हैं. अब, इंसानों ने जानवरों की मदद करनी भी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 5:07 PM

Bihar में बाढ़ से हाहाकार, ग्रामीणों ने पानी में फंसे हिरण का बचाया | Prabhat Khabar

बिहार के बेतिया के जगदीशपुर में बराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते गंडक का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी कई जगह उफान मार रही है. इससे योगापट्टी, नौतन, बैरिया समेत कई प्रखंडों के गांवों में पानी घुस गया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से हिरन समेत तमाम जंगली जानवर बाढ़ के पानी के साथ बहकर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं. इस मुश्किल घड़ी में इंसान जानवरों के दोस्त बनते जा रहे हैं. अब, इंसानों ने जानवरों की मदद करनी भी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version