बिहार बाढ़: छपरा जिले के कई गांवों में पानी, लोगों ने लगायी मदद की गुहार
बिहार में बाढ़ के कारण स्थिति बेकाबू होती दिख रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर होते दिख रहे हैं. बाढ़ से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं. इसी बीच छपरा जिले के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिले के तरैया, चैनपुर समेत कई गांवों में सड़क और तालाब का अंतर मिट चुका है. सड़क पर बाढ़ का पानी है. घरों तक में पानी है.
बिहार में बाढ़ के कारण स्थिति बेकाबू होती दिख रही है. राज्य के कई जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर होते दिख रहे हैं. बाढ़ से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं. इसी बीच छपरा जिले के कई रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिले के तरैया, चैनपुर समेत कई गांवों में सड़क और तालाब का अंतर मिट चुका है. सड़क पर बाढ़ का पानी है. घरों तक में पानी है. लोगों को पीने के पानी के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोगों की मानें तो बाढ़ के कारण हर तरफ मुसीबत का दौर जारी है. गांवों में लोगों को खाने की दिक्कत हो रही है. मवेशियों के लिए चारा नहीं मिल रहा है. बताते चलें कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ का प्रकोप है. बाढ़ के कारण लाखों लोग प्रभावित हैं. हजारों लोगों को सुरक्षित ठिकाने की तरफ पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.