बिहार बाढ़: राज्य के 16 जिलों की 70 लाख से ज्यादा की आबादी पर बाढ़ का असर
बाढ़ और बिहार. हर साल मानसून के समय में उत्तर बिहार बाढ़ की विनाशलीला का गवाह बनता है. इस बार भी बिहार में बाढ़ का कहर है. राजधानी पटना तक में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. हर गुजरते दिन के बाढ़ का खौफ बढ़ता जा रहा है. हालात यह है कि राज्य की 70 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. वहीं बाढ़ ने लोगों से साथ ही ट्रेन परिचालन पर भी असर डाला है. बिहार में बाढ़ ने 24 दूसरी पंचायतों को प्रभावित कर दिया है. राज्य के 16 जिलों के 125 प्रखंडों की 1,223 पंचायतों में बाढ़ का असर है. इसके कारण करीब 73 लाख आबादी परेशान है. 5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए