बिहार बाढ़: दरभंगा के करजापट्टी पंचायत में टूटा तटबंध, कई गांवों में बाढ़ से मचा कोहराम
बिहार का दरभंगा जिला बाढ़ से बेहाल है. जिले के करजापट्टी के केवटी प्रखंड की बात करें तो यहां के बिरने गांव में महाराजी बांध टूटने से स्थिति गंभीर होती जा रही है. लोगों ने काफी मुश्किलों से बांध की मरम्मत का काम शुरू किया. हालांकि, उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी उम्मीद रखकर कोशिश की गयी. लोगों की कोशिश है कि किसी तरह बाढ़ के पानी को तबाही मचाने से रोक दिया जाए. दरअसल, करजापट्टी पंचायत के बिरने में महाराजी तटबंध टूटने से हड़कंप मचा हुआ है.
बिहार का दरभंगा जिला बाढ़ से बेहाल है. जिले के करजापट्टी के केवटी प्रखंड की बात करें तो यहां के बिरने गांव में महाराजी बांध टूटने से स्थिति गंभीर होती जा रही है. लोगों ने काफी मुश्किलों से बांध की मरम्मत का काम शुरू किया. हालांकि, उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी उम्मीद रखकर कोशिश की गयी. लोगों की कोशिश है कि किसी तरह बाढ़ के पानी को तबाही मचाने से रोक दिया जाए. दरअसल, करजापट्टी पंचायत के बिरने में महाराजी तटबंध टूटने से हड़कंप मचा हुआ है. सरकारी स्तर से बांध की मरम्मत की कोशिशें तो हो रही हैं. लेकिन, किसानों के खेत पानी में डूब चुके हैं. फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. उनकी चिंता परिवार को पालने की है. मचान से लेकर सबकुछ पानी की ज़द में हैं. बड़ी बात यह है कि पंचायत के बिरने, लाधा, हरिपुर, शीशो समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. लोगों की परेशानियां को देखते हुए बांध की मरम्मत की जा रही है. 24 जुलाई लाधा में टूटे तटबंध से निकल रहे पानी और उससे बढ़ रही परेशानियों को खत्म करने की कोशिशें भी रही है. बताते चलें कि बिहार के दरभंगा जिले में बाढ़ का कहर देखा जा रहा है. कई इलाकों में बाढ़ के पानी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. तटबंध टूटने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. विभागीय अधिकारियों का दावा है कि बांध की मरम्मत करने से बाढ़ की समस्या को कम किया जा सकता है.