बिहार के सहरसा में बाढ़ का कहर, पतराहा गांव के लोगों को मदद का इंतजार

बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के वकुनिया पंचायत के पतराहा गांव की है. जिधर नजरें उठाईए सिर्फ पानी दिखेगा. खेतों में भी और आंखों में भी. पानी में घर और खेत डूब चुके हैं. आंखें राहत का इंतजार कर रही हैं. दिन गुजरने के बावजूद कोई इनकी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है. लोगों को राहत की उम्मीद है और उम्मीद पूरी नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 6:04 PM

Bihar Flood: सहरसा में बाढ़ का कहर, पतराहा गांव के लोगों को मदद का इंतजार | Prabhat Khabar
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू होते दिख रहे हैं. सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के वकुनिया पंचायत के पतराहा गांव की है. जिधर नजरें उठाईए सिर्फ पानी दिखेगा. खेतों में भी और आंखों में भी. पानी में घर और खेत डूब चुके हैं. आंखें राहत का इंतजार कर रही हैं. दिन गुजरने के बावजूद कोई इनकी सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है. लोगों को राहत की उम्मीद है और उम्मीद पूरी नहीं हुई है. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version