बिहार बाढ़: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के बीच जिंदगी, अहियापुर में लोगों के लिए चल रही नाव
हर साल बिहार में बाढ़ आती है. इस बार भी बाढ़ से हालात बेकाबू होते दिख रहें हैं. मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ ने कहर मचा रखा है. जिले के कई इलाकों के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों ने बाढ़ की बीच जीने का हुनर सीख लिया है. बाढ़ के पानी में लोग कपड़े साफ कर रहे हैं. वहीं, अहियापुर में लोगों के आने जाने के लिए नावें तक चलायी जा रही हैं.
हर साल वही कहानी. हर साल बाढ़ आती है और लोगों का दुख ताजा हो जाता है. बिहार के 11 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. करीब 13 लाख की आबादी प्रभावित है. जिंदगी जैसे बाढ़ के बावजूद जीना चाहती है. बाढ़ के हिसाब से जिंदगी ने रंग और रहने का ढंग बदल लिया है. दरअसल, हर साल बिहार में बाढ़ आती है. इस बार भी बाढ़ से हालात बेकाबू होते दिख रहें हैं. मुजफ्फरपुर जिले में बाढ़ ने कहर मचा रखा है. जिले के कई इलाकों के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों ने बाढ़ की बीच जीने का हुनर सीख लिया है. बाढ़ के पानी में लोग कपड़े साफ कर रहे हैं. वहीं, अहियापुर में लोगों के आने जाने के लिए नावें तक चलायी जा रही हैं. बताते चलें कि बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचायी जा रही है. वहीं, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की गयी है. उम्मीद है कि बाढ़ का पानी कम होगा और पुराने दिन लौट आएंगे. फिलहाल, बिहार में बाढ़ के बीच लोगों के जिंदगी का सफर लगातार जारी है.