बिहार में बाढ़ का कहर बरकरार, राज्य के 12 जिले में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के 10 जिलों की करीब छह लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है. दिन गुजरते जा रहे हैं और बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. बाढ़ प्रभावित पानी के घटने का इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल इंतजार थमता नहीं दिख रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और खगड़िया जिले की बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इन इलाकों से सुरक्षित निकाले गये 18,612 लोग दस राहत शिविरों में रह रहे हैं.
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार के 10 जिलों की करीब छह लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है. दिन गुजरते जा रहे हैं और बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. बाढ़ प्रभावित पानी के घटने का इंतजार कर रहे हैं और फिलहाल इंतजार थमता नहीं दिख रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण और खगड़िया जिले की बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित है. इन इलाकों से सुरक्षित निकाले गये 18,612 लोग दस राहत शिविरों में रह रहे हैं.