Bihar Flood: 45 साल की महिला वार्ड मेंबर बाढ़ में खुद नाव चलाकर बांट रहीं खाना, पहुंचा रहीं मदद
बिहार में बाढ़ के कहर के बीच कई लोग ऐसे हैं जो पीड़ितों को मदद पहुंचा रहे हैं. कोसी और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं. सहरसा सहित कोसी के लोग तबाह हैं. हर साल की तरह इस बार भी गांव-घर में पानी घुस गया है. सरकारी प्रयास की अपनी गति है. ऐसे में सहुरिया पंचायत के हराहरी की वार्ड संख्या 17 की वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने महिला सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण पेश किया है.
बिहार में बाढ़ के कहर के बीच कई लोग ऐसे हैं जो पीड़ितों को मदद पहुंचा रहे हैं. कोसी और अन्य सहायक नदियां उफान पर हैं. सहरसा सहित कोसी के लोग तबाह हैं. हर साल की तरह इस बार भी गांव-घर में पानी घुस गया है. सरकारी प्रयास की अपनी गति है. ऐसे में सहुरिया पंचायत के हराहरी की वार्ड संख्या 17 की वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने महिला सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण पेश किया है. 45 साल की उम्र में भी वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने मिसाल पेश की है. ऐसी मिसाल जिसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि आज भी ऐसे किरदार हैं जो गांव, समाज के साथ ही दुनिया को भी सीख देते हैं. बाढ़ से घिरे रामटोला में 50 से अधिक परिवारों के बीच सोमवार को वार्ड सदस्य ने खाने का पैकेट वितरित किया. उर्मिला देवी ने रामटोला के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नाव की व्यवस्था की है. खुद तीन किलोमीटर नाव चलाकर लोगों को मुख्य सड़क तक छोड़ती भी हैं. देखिए हमारी खास पेशकश.