बिहार में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी, सरकार ने लिए कई फैसले
लॉकडाउन के दौरान बिहार पहुंचने वाले मजदूरों को देखें तो अब तक 337 ट्रेनों से पांच लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. अनुमान के मुताबिक 25 मई तक दस से पंद्रह लाख प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. वहीं, सरकार ने भी कई फैसले लिए हैं, जिससे प्रवासियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूरों के बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. सोमवार से लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हो गया, जबकि, 35 स्पेशल ट्रेन भी बिहार पहुंच रही है. इससे करीब 45 हजार मजदूर बिहार पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान बिहार पहुंचने वाले मजदूरों को देखें तो अब तक 337 ट्रेनों से 5 लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. अनुमान के मुताबिक 25 मई तक 10 से 15 लाख प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. वहीं, सरकार ने भी कई फैसले लिए हैं, जिससे प्रवासियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.