बिहार में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी, सरकार ने लिए कई फैसले

लॉकडाउन के दौरान बिहार पहुंचने वाले मजदूरों को देखें तो अब तक 337 ट्रेनों से पांच लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. अनुमान के मुताबिक 25 मई तक दस से पंद्रह लाख प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. वहीं, सरकार ने भी कई फैसले लिए हैं, जिससे प्रवासियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

By Abhishek Kumar | May 18, 2020 4:00 PM

Bihar में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला जारी, सरकार ने लिए कई फैसले | Prabhat Khabar
कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में मजदूरों के बिहार लौटने का सिलसिला जारी है. सोमवार से लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू हो गया, जबकि, 35 स्पेशल ट्रेन भी बिहार पहुंच रही है. इससे करीब 45 हजार मजदूर बिहार पहुंच रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान बिहार पहुंचने वाले मजदूरों को देखें तो अब तक 337 ट्रेनों से 5 लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं. अनुमान के मुताबिक 25 मई तक 10 से 15 लाख प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. वहीं, सरकार ने भी कई फैसले लिए हैं, जिससे प्रवासियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

Exit mobile version