Loading election data...

Bihar : शिक्षा विभाग से हुई केके पाठक की छुट्टी, मिला ये विभाग

बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक का तबादला हो गया है. केके पाठक को अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. केके पाठक के साथ 10 अन्य का भी तबादला हुआ है.

By Raj Lakshmi | June 14, 2024 8:07 AM
शिक्षा विभाग से हुई केके पाठक की छुट्टी, मिला ये विभाग #biharnews #kkpathak #prabhatkhabar

बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद तबादले का दौर शुरू हो चुका है. गुरूवार सरकार ने 10 आइएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया. इस लिस्ट में बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक का भी नाम शामिल था. केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटा कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. आपको जानकारी हो कि शिक्षा सचिव बनने के बाद से ही केके पाठक पूरे बिहार में अपने फैसलों के कारण काफी चर्चित हो गए थे. कठोर फैसलों के लिए केके पाठक को कई बार विरोध का भी सामना करना पड़ा था. आपको बता दें कि केके पाठक के तबादले का आदेश उस वक्त आया जब केके पाठक छुट्टी पर चल रहे थे. उन्होंने 1 महीने की छुट्टी के लिए पहले ही आवेदन दे रखा था. ऐसे में उनके बदले शिक्षा विभाग का पदभार 1 माह तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस. सिद्धार्थ को सौंपा गया था. वहीं, एस सिद्धात ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभालते साथ केके पाठक के कई बड़े आदेशों को पलटना शुरू कर दिया था. प्रतिदिन स्कूलों के निरिक्षण को सप्ताह में तीन दिन कर दिया गया था. जिसकी जिम्मेदारी एक व्यक्ति की ही थी. वहीं, बिना जानकारी 3 या उससे अधिक दिन तक छुट्टी पर रहने वाले बच्चों के नाम काटने के आदेश को भी एस सिद्धात ने बदल दिया था.

Exit mobile version