‘लालू यादव के बिहार आने पर फैसला जल्द’, RJD नेता तेजस्वी यादव का बयान, चिराग को दी सलाह
Tejashwi VS Nitish: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में जुबानी जंग जारी है. एक-दूसरे पर हमले करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना पहुंचे. कोरोना संकट की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बीच तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वो एक नेता के साथ एक बेटे भी हैं.
Tejashwi VS Nitish: बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में जुबानी जंग जारी है. एक-दूसरे पर हमले करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पटना पहुंचे. कोरोना संकट की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बीच तेजस्वी यादव पटना पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वो एक नेता के साथ एक बेटे भी हैं. बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) के बिहार आगमन के सवाल पर भी तेजस्वी यादव ने जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने बताया कि डॉक्टर से बातचीत हुई है. उनकी सलाह के बाद लालू यादव के बिहार आगमन (Lalu Yadav Bihar Returning) पर फैसला लिया जाएगा. तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के मुद्दे पर भी अपनी बातों को रखा.