Bihar MLC Election 2021: बिहार विधान परिषद की दो खाली सीटों पर उप चुनाव है. बीजेपी ने अपने कोटे की सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने सीमांचल के इलाके पर निशाना साधने की तैयारी शुरू कर दी है. सीमांचल से ही शाहनवाज हुसैन ने सियासी पारी का आगाज किया था. बीजेपी ने बिहार में मुस्लिम उम्मीदवार की शून्यता को भी समाप्त करने की कोशिश की है. अभी तक विधान परिषद और विधान सभा में बीजेपी की तरफ से कोई मुस्लिम कैंडिडेट नहीं था. अब, शाहनवाज हुसैन के जरिए बीजेपी ने एक तीर से कई निशाना साधे हैं.
बिहार में शाहनवाज हुसैन की एंट्री, सीमांचल के रास्ते बीजेपी का निशाना किस पर है?
Bihar MLC Election 2021: बिहार विधान परिषद की दो खाली सीटों पर उप चुनाव है. बीजेपी ने अपने कोटे की सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद बिहार की राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement