बिहार में मॉनसून मेहरबान, मौसम विभाग ने जारी किया विशेष अलर्ट, 4 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं
Bihar Monsoon 2021: बिहार में एक बार फिर मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है. इस कारण कई जिले से बारिश रिपोर्ट की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है.
Bihar Monsoon 2021: बिहार में एक बार फिर मॉनसून की सक्रियता बढ़ गई है. इस कारण कई जिले से बारिश रिपोर्ट की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है. लोगों को कई दिनों से जारी चिलचिलाती धूप से निजात मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक बिहार में चार अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.