Bihar News Bulletin : लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार में सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की दो सभाएं हुई जिसमें उन्होंने राजद पर जमकर हमला बोला. वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार के गया और पूर्णिया में सभा होनी है. इधर राजद भी भाजपा पर हमलावर है. लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य दोनों ने ही भाजपा को डरा हुआ बताया. वीडियो में देखिए बिहार की आज की बड़ी खबरें
- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार में की जनसभा
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिहार के औरंगाबाद और नवादा में जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को डिजिटल और एलईडी युग में ले गये तो राजद लालटेन युग में बिहार को ले जाने में लगे हैं. आरजेडी को रंगदारी वसूली से फुर्सत नहीं है.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गया और पूर्णिया में
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे. यहां पर उनकी गया और पूर्णिया में दो सभाएं होंगी. मंगलवार को प्रधानमंत्री सबसे पहले सुबह नौ बजे गया के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पूर्णिया रवाना हो जायेंगे.
- भाजपा पर लालू यादव का हमला
- राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा काफी घबराहट में हैं. घबराहट में ही ये 400 पार की बात कर रहे हैं. ये हार मानकर बैठे हैं. भाजपा के नेता खुलकर बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदलेंगे.
- रोहिणी आचार्य की बीजेपी को चेतावनी
- रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी लालू यादव से डरती है इसलिए बार-बार उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. रोहिणी ने कहा कि उन्हें पहले लालू यादव के बेटे- बेटी से लड़ना चाहिए फिर लालू यादव से लड़ने की बात करनी चाहिए.
- पटना में ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प
- शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आवास को घेरने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. एबीवीपी कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिक्षा विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे.