बिहार: गंडक नदी में एक साथ छोड़े गये 160 घड़ियालों के बच्चे, बढ़ने लगा कुनबा…

बिहार की गंडक नदी में सबसे ज्यादा घड़ियाल पाए जाते हैं। गंडक नदी में फिलहाल 600 से ज्यादा घड़ियाल हैं. जिनकी संख्या में अभी और इजाफा होना है.

By RajeshKumar Ojha | June 18, 2024 9:39 PM
बिहार की गंडक नदी में बढ़ने लगा घड़ियालों का कुनबा, एक साथ छोड़े गये 160 बच्चे | Prabhat Khabar

बिहार. नेपाल की सीमा पर स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के बीचों-बीच स्थित गंडक नदी में रह रहे करीब 600 घड़ियालों ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के साथ-साथ गंडक नदी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. वन विभाग व वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अधिकारियों के करीब दस वर्षों से गंडक तट पर उनके संरक्षण के लिए चल रही कोशिश रंग लाना शुरू कर दिया है. इस वर्ष गंडक नदी के किनारे घड़ियाल के लिए बनाए गए अलग-अलग बसेरो में अंडे फोड़कर 160 शिशु घड़ियाल बाहर आ चुके हैं. विश्व मगरमच्छ दिवस के अवसर पर वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, वन विभाग और स्थानीय प्रशिक्षित ग्रामीणों के सहयोग से गंडक नदी में इन 160 घड़ियाल के बच्चों को छोड़ा देखिए वीडियो…

ये भी पढ़ें…

Bihar Politics: यादव और मुसलमान…. जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर सियासी बवाल

Next Article

Exit mobile version