Bihar Panchayat Elections के दौरान नियमों में रहेंगे ‘नेताजी’, जहां मन किया वहां चुनावी सभा पर रोक
Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां भी तेज हो चुकी है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग लगातार बैठक कर रहा है. तैयारियों से जुड़े दिशानिर्देश भी जारी किए जा रहे हैं.
Bihar Panchayat Election 2021: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमण के घटते मामलों के बीच बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारियां भी तेज हो चुकी है. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग लगातार बैठक कर रहा है. तैयारियों से जुड़े आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए जा रहे हैं. अभी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि सितंबर और अक्टूबर के बीच पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इस बार पंचायत चुनाव में 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होना है.