बिहार पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग पर डिजिटल स्ट्राइक, राज्य निर्वाचन आयोग ने की तगड़ी तैयारी
पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के सत्यापन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. चुनाव के दौरान हर मतदान केंद्र पर बायोमीट्रिक जांच की व्यवस्था की गई है.
Bihar Panchayat Voters Guidelines: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ी हुई है. इस बार बिहार में 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे और पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर को होने जा रही है. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के सत्यापन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. चुनाव के दौरान हर मतदान केंद्र पर बायोमीट्रिक जांच की व्यवस्था की गई है. दरअसल, फर्जी मतदान को रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बायोमीट्रिक मशीन से प्रत्येक मतदाता के पहचान का फैसला लिया है.