सितंबर-अक्टूबर में बिहार में पंचायत चुनाव की संभावना, कोरोना गाइडलाइंस के बीच तैयारियां तेज
Bihar Panchayat Elections 2021: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. माना जा रहा है कि बिहार में सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच पंचायत चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियों जारी है. चुनाव आयोग मतदान अधिकारियों और वोटर्स के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर चुका है. चुनाव में खड़े होने वाले कैंडिडेट्स के चुनाव चिन्हों का निर्धारण भी कर दिया गया है.
Bihar Panchayat Elections 2021: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. माना जा रहा है कि बिहार में सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच पंचायत चुनाव हो सकते हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियों जारी है. चुनाव आयोग मतदान अधिकारियों और वोटर्स के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर चुका है. चुनाव में खड़े होने वाले कैंडिडेट्स के चुनाव चिन्हों का निर्धारण भी कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने मुखिया, जिला परिषद सदस्य समेत सभी छह पदों के लिए चुनाव चिन्हों को तय किया है. मुखिया पद के लिए 36, जिला परिषद सदस्य के लिए 20, सरपंच पद के लिए 21, पंच के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए भी दस चुनाव चिन्हों को तय किया गया है. अभी बिहार में होने वाले पंचायत चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन, हर स्तर से तैयारियां जारी है. मतदाताओं को मास्क लगाना जरूरी किया गया है.