ना एक में, ना ही ग्यारह में, अजब ‘चिराग’ पासवान की गजब कहानी, चले थे सरकार बनाने और आज अकेले…

Bihar Politics Latest Update: बिहार की सियासत में अपनी खास पहचान बना चुके लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके पुत्र और जमुई के सांसद चिराग पासवान राजनीति में अकेले हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुरू हुई सियासी लड़ाई का नतीजा ऐसा रहा अब लोजपा बिहार विधानमंडल में जीरो हो चुकी है. मंगलवार को ही लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने जदयू का दामन थामा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2021 7:58 PM

Bihar में Chirag Paswan को बड़ा झटका, Nitish Kumar से दुश्मनी पड़ी भारी? | Prabhat Khabar

Bihar Politics Latest Update: बिहार की सियासत में अपनी खास पहचान बना चुके लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके पुत्र और जमुई के सांसद चिराग पासवान राजनीति में अकेले हो चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुरू हुई सियासी लड़ाई का नतीजा ऐसा रहा अब लोजपा बिहार विधानमंडल में जीरो हो चुकी है. मंगलवार को ही लोजपा के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह ने जदयू का दामन थामा था. इसके साथ ही जदयू में लोजपा विधायक दल का विलय भी हो गया. राजकुमार सिंह बेगूसराय जिले की मटिहानी सीट से जीते हैं. यहां देखिए चिराग पासवान के राजनीतिक भविष्य का कहां है?

Exit mobile version