बिहार के रण में श्याम और ‘रामायण रिटर्न्स’, RJD नेता पर JDU के नीरज कुमार ने सुनाई जबरदस्त ‘कविता’

Bihar Politics: अरूणाचल प्रदेश की राजनीतिक घटना के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. बिहार चुनाव के पहले जदयू छोड़कर राजद में गए श्याम रजक ने भी बयान दिया. श्याम रजक के मुताबिक सत्ता पक्ष के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने श्याम रजक पर बड़ा पलटवार किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 6:02 PM

RJD के Shyam Rajak के बयान पर JDU का पलटवार, Neeraj Kumar ने धो डाला | Prabhat Khabar

Bihar Politics: अरूणाचल प्रदेश की राजनीतिक घटना के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. विधायकों के दल बदलने को लेकर बीजेपी और जेडीयू की तरफ से कई बयान आए. दोनों दलों का बिहार में गठबंधन है. इसी बीच बिहार चुनाव के पहले जदयू छोड़कर राजद में गए श्याम रजक ने भी बयान दिया. श्याम रजक के मुताबिक सत्ता पक्ष के 17 विधायक उनके संपर्क में हैं. इस पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने श्याम रजक पर बड़ा पलटवार किया और एक खास कविता सुना दी.

Next Article

Exit mobile version