Loading election data...

Bihar Result : एक ही विमान से दिल्ली जा रहे नीतीश-तेजस्वी

सरकार बनाने के लिए दोनों ही गठबंधन आज बैठक कर रहे हैं. बैठक के लिए नीतिश कुमार और तेजस्वी यादव एक ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

By Raj Lakshmi | June 5, 2024 11:56 AM
एक ही विमान से दिल्ली जा रहे नीतीश - तेजस्वी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों ही आज दिल्ली में बैठक कर रही है. बैठक का लक्ष्य सरकार गठन का होगा. एक तरफ जहां पीएम आवास में एनडीए की बैठक होगी तो वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन बैठक करेगी. बैठक के लिए सभी घटक दल आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं. इस बीच खबर बिहार से आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और नेता प्रतिपक्ष एक ही विमान से दिल्ली जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर बाद 12:30 बजे सेवा विमान से दिल्ली जायेंगे. इसी विमान से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली जा रहे हैं. इसके अलावा लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी दिल्ली जा रहे हैं. वहीं, जितनराम मांझी भी दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जायेंगे. आपको बता दें कि बिहार में भाजपा 12 और जदयू 12 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है. लोजपा ने भी अपने कोटे की सभी पांचों सीटें जीत ली हैं. आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी 25 में से 16 सीटों पर, भाजपा तीन पर सीटों पर आगे चल रही थी.

Also Read: Bihar Results: नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से गये दिल्ली, शाम को बैठक में होंगे शामिल

Exit mobile version