अगस्त से खुल सकते हैं बिहार में स्कूल, ICMR की रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग की तैयारी
Bihar School Reopening: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी बीच राज्य में पहली से दसवीं के स्कूलों को खोलने की खबरें आने लगी हैं. माना जा रहा है कि बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों को अगस्त के दूसरे सप्ताह में खोला जा सकता है.
Bihar School Reopening: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी बीच राज्य में पहली से दसवीं के स्कूलों को खोलने की खबरें आने लगी हैं. माना जा रहा है कि बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों को अगस्त के दूसरे सप्ताह में खोला जा सकता है. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण बिहार में छह अगस्त तक अनलॉक का फेज चल रहा है. छह अगस्त के पहले तक राज्य में पहली से दसवीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने का फैसला लिया जा सकेगा. माना जा रहा है कि पहली से दसवीं के क्लास को खोला जा सकता है.