Bihar School Reopen: कोविड-19 संकट के बीच 28 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, इन गाइडलाइंस का पालन जरूरी
कोरोना संकट के बीच 28 सितंबर से बिहार में स्कूल खुलने जा रहे हैं. नौवीं से 12वीं के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोला जाएगा. 11वीं और 12वीं की पढ़ाई वाले कॉलेज भी खुल जाएंगे. बड़ी बात यह है कि अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल जा सकेंगे. यह व्यवस्था स्वैच्छिक आधार पर होगी और स्वेच्छा से ही स्टूडेंट्स शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने स्कूल जाएंगे. जबकि, संक्रमित इलाकों के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. खास बात यह है कि संक्रमित इलाकों में रहने वाले शिक्षक, स्टाफ और स्टूडेंट्स कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों में नहीं जा सकेंगे. अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया था. इसके बाद बिहार में 28 सितंबर से मीडियम और हाई स्कूल के साथ ही 11वीं और 12वीं के कॉलेज को खोलने का फैसला लिया था. फैसला लिया गया है कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा एक तिहाई बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है. एक बच्चा सप्ताह में दो दिन ही स्कूल जा सकेगा. देखिए हमारी खास पेशकश.
कोरोना संकट के बीच 28 सितंबर से बिहार में स्कूल खुलने जा रहे हैं. नौवीं से 12वीं के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोला जाएगा. 11वीं और 12वीं की पढ़ाई वाले कॉलेज भी खुल जाएंगे. बड़ी बात यह है कि अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल जा सकेंगे. यह व्यवस्था स्वैच्छिक आधार पर होगी और स्वेच्छा से ही स्टूडेंट्स शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने स्कूल जाएंगे. जबकि, संक्रमित इलाकों के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है. खास बात यह है कि संक्रमित इलाकों में रहने वाले शिक्षक, स्टाफ और स्टूडेंट्स कंटेनमेंट जोन के बाहर के स्कूलों में नहीं जा सकेंगे. अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया था. इसके बाद बिहार में 28 सितंबर से मीडियम और हाई स्कूल के साथ ही 11वीं और 12वीं के कॉलेज को खोलने का फैसला लिया था. फैसला लिया गया है कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा एक तिहाई बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है. एक बच्चा सप्ताह में दो दिन ही स्कूल जा सकेगा. देखिए हमारी खास पेशकश.