Loading election data...

Bihar : क्लासरूम कम हैं, शिवजी के सामने बैठ करते हैं पढ़ाई, मांगते हैं क्लासरूम दिलाने की मन्नत

बिहार के भागलपुर में एक ऐसा स्कूल है जहां बच्चे शिवलिंग के पास पढ़ने को मजबूर हैं. वजह है क्लारूम की कमी. पढ़ाई करते हुए बच्चे बस यही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें क्लासरूम मिल सके.

By Raj Lakshmi | May 30, 2024 2:39 PM
Bhagalpur : क्लासरूम कम हैं, शिवजी के सामने बैठ करते हैं पढ़ाई, मांगते हैं क्लासरूम दिलाने की मन्नत

यहां शिवलिंग पर करते हैं अक्षरों से अभिषेक. क्लासरूम कम हैं, शिवजी के सामने बैठ करते हैं पढ़ाई. मांगते हैं क्लासरूम दिलाने की मन्नत. भागलपुर के नाथनगर की है हकीकत. यह है भागलपुर का नाथनगर इलाका. यहां एक स्कूल है जहां के बच्चे शिवलिंग के पास अक्षरों के अक्षर से अभिषेक करते हैं. अजमेरीपुर बैरिया में संयोग है कि विद्यालय परिसर के गेट के ठीक सामने शिवालय है. शिवालय परिसर में मंदिर के ठीक सामने एक मंडप बना है, जिसके किनारे में शिव-पार्वती की प्रतिमा है. अगर ये दोनों नहीं होते, तो क्लासरूम के अतिरिक्त बच्चों को पढ़ने के लिए जगह नहीं मिल पाती. क्लास के समय यहां माहौल देख ऐसा लगता है कि बच्चे यहां शिवजी को अक्षरों से अभिषेक कर रहे हों. इन बच्चों की क्लासरूम की मन्नत कब पूरी कर दे शिक्षा विभाग यह ग्रामीणों को भी इंतजार है. सभी की नजरें शिक्षा विभाग पर टिकी हुइ है. क्या इन बच्चों को पढ़ने के लिए कभी स्कूली छत नसीब होगी.

Exit mobile version