बिहार: बांका के सुदूर गांव में भी हो रहा कचरा प्रबंधन

बिहार: यह बांका जिले के अलसाता हुआ एक गांव है. यह गांव है तो देश और बिहार के दूसरे गांव की ही तरह, पर यह आम से खास बन रहा है, क्योंकि यहां स्वच्छता से समृद्धि की इबारत लिखी जा रही है. बिहार के बांका-बेलहर मुख्य मार्ग के समीप दक्षिणी कोझी पंचायत में नगर निकाय की तर्ज पर डोर टू डोर कचरा उठाव हर किसी का ध्यान खींच रहा है.

By Mahima Singh | June 15, 2024 9:40 AM
बांका के सुदूर गांव में भी हो रहा कचरा प्रबंधन | Prabhat Khabar Bihar
बिहार: यह बांका जिले के अलसाता हुआ एक गांव है. यह गांव है तो देश और बिहार के दूसरे गांव की ही तरह, पर यह आम से खास बन रहा है, क्योंकि यहां स्वच्छता से समृद्धि की इबारत लिखी जा रही है. बिहार के बांका-बेलहर मुख्य मार्ग के समीप दक्षिणी कोझी पंचायत में नगर निकाय की तर्ज पर डोर टू डोर कचरा उठाव हर किसी का ध्यान खींच रहा है. फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले इस पंचायत में बीते साल ही कचरा प्रबंधन के लिए मुख्य मार्ग के किनारे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया गया है. आकर्षक ढंग से निर्मित कचरा संग्रहण केंद्र में प्रतिदिन पंचायत भर से जमा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग बॉक्स में रखा जाता है. पुनः यहां से संग्रहित कचरा को एक साथ बड़ी मात्रा में रिसाइकिलिंग केंद्र में भेज दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक, कचरा निस्तारण केंद्र में कचरे से जैविक उर्वरक सहित अन्य उत्पादन तैयार किये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version