बिहार: बांका के सुदूर गांव में भी हो रहा कचरा प्रबंधन
बिहार: यह बांका जिले के अलसाता हुआ एक गांव है. यह गांव है तो देश और बिहार के दूसरे गांव की ही तरह, पर यह आम से खास बन रहा है, क्योंकि यहां स्वच्छता से समृद्धि की इबारत लिखी जा रही है. बिहार के बांका-बेलहर मुख्य मार्ग के समीप दक्षिणी कोझी पंचायत में नगर निकाय की तर्ज पर डोर टू डोर कचरा उठाव हर किसी का ध्यान खींच रहा है.
By Mahima Singh |
June 15, 2024 9:40 AM