Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप, सीएम ने दिए स्कूलों को बंद करने का निर्देश…
Bihar Weather सीएम नीतीश कुमार से पहले राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भीषण गर्मी को लेकर प्रदेश में हो रहे हादसों के बारे उन सभी जिलाधिकारियों से बात की, जिनके जिलों में गर्मी से परेशान हो बच्चे बीमार हो रह हैं.
Bihar Weather बिहार में भीषण गर्मी और भयंकर लू का प्रकोप है. बुधवार को बिहार के विभिन्न जिलों में 50 से अधिक बच्चें गर्मी से बेहोश हो गए. गर्मी से बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है. सीएम के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग को इस दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग ने इसपर संज्ञान लेते हुए 8 जून तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. देखिए वीडियो…
ये भी पढ़ें…
Video: बिहार में पारा 47 डिग्री के पार, स्कूलों में बेहोश होकर गिरने लगे बच्चे….