Bihar Weather: बिहार में 36°C के पार पहुंचा पारा, इन जिलों में होगी बारिश
Bihar Weather बिहार में गर्मी अब अपना रूप दिखाने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है
Bihar Weather बिहार में गर्मी की शुरुआत हो गई है. दिन का अधिकतम तापमान 36°C के पार है तो रात में न्यूनतम तापमान 20°C के आस पास रह रहा है. पिछले 10 दिनों के दिन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान में 7°C से 8°C की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी से मिलता जुलता ट्रेंड न्यूनतम तापमान में भी रहा है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो आने वाले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान स्थिर लेकिन उसके बाद बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान का पूवार्नुमान है कि उत्तरी ओड़िशा में समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके कारण 19 और 20 मार्च को पटना समेत राज्य के दक्षिण मध्य व पूर्वी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. देखिए वीडियो