Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में बढ़ेगा तापमान, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर शेयर किया ये अपडेट

Bihar Weather बिहार के सीमांचल क्षेत्र में 27 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. जबकि इस महीने के आखिरी दिन 30 और 31 मार्च के बीच सीतामढ़ी, मुज़फ्फरपुर, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्के से मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है.

By RajeshKumar Ojha | March 27, 2024 3:17 PM
Bihar Weather Report Today: 27-03-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather बिहार में प्री मॉनसून का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बिहार में तापमान के बढ़ने का अलर्ट जारी करने के साथ साथ बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम विज्ञान केंद्र के सूत्रों की मानें तो पहाड़ों पर लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मार्च का महीना ज्यादा गर्मी नहीं पड़ी. बारिश होते रहने के कारण तापमान भी नियंत्रित में रहा. अन्यथा मार्च का महीना गर्मियों वाली होती है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल से लू भी चलने की संभावना है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में गैर-मानसूनी वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है. यह नवंबर से मार्च तक प्रभावी रहता है. लेकिन अप्रैल आते आते यह पूरी तरह से निष्क्रिय हो जाता है. देखिए वीडियो…

ये भी पढ़े… Bihar Weather: सूर्य और बादल के बीच लुका-छुपी जारी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Next Article

Exit mobile version