Bihar Weather: बिहार के 10 जिलों में पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार, जानें अपने शहर का हाल

Bihar Weather मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, जमुई, वाल्मीकिनगर, मधुबनी, मोतिहारी, और जमुई में उच्चतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं.

By RajeshKumar Ojha | April 5, 2024 10:13 AM
Bihar Weather Report Today: 05-04-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather बिहार में गर्म हवा की तपिश महसूस होने लगी है. उत्तरी-पछुआ की हल्की बयार और आसमान साफ होने की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी-मध्य बिहार में अधिकतर जगहों पर लू जैसी परिस्थितियां बनी. विशेष रूप से बिहार के 10 जिलों बक्सर, शेखपुरा, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, जीरादेई, नवादा, डेहरी, खगड़िया और गोपालगंज में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है.

इन जगहों में से बक्सर,शेखपुरा, औरंगाबाद और बांका में लू की स्थिति रही. यहां गर्म हवा के थपेड़े महसूस किये गये. हालांकि तकनीकी वजहों से इन जिलों/ स्टेशन पर आइएमडी ने अभी हीट वेव घोषित नहीं की है. आइएमडी पटना की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर राज्य में सबसे अधिक गर्म रहा. बक्सर में उच्चतम तापमान 42.2, शेखपुरा में 42.1, औरंगाबाद में 41.5 और बांका में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

आगामी दो दिन में पारा दो से तीन डिग्री ओर बढ़ने के आसार हैं. आइएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में पांच और छह तारीख के दरम्यान दो से तीन डिग्री और पारा बढ़ने के आसार हैं. इसके बाद मौसमी परिस्थितियां एक-दो दिन के लिए बदलेंगी. पारा कुछ कम होगा. दरअसल सात और आठ अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है.

हालांकि इन सभी जगहों पर पारा सामान्य से चार से पांच डिग्री तक अधिक रहा. इसके अलावा खगड़िया में 40.8, गोपालगंज में 40.6, भोजपुर और जीरोदेई (सिवान)में 40.4 , नवादा में 40.3 और डेहरी में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना, गया, जमुई, वाल्मीकिनगर, मधुबनी, मोतिहारी, और जमुई में उच्चतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. यहां पारा सामान्य से दो से चार डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है.
अभी और गर्मी बढ़ेगी

Next Article

Exit mobile version