Loading election data...

Bihar Weather Update: इस तारीख से बिहार में गिरने लगेगा तापमान, जानिए दिवाली और छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम

Bihar Weather Update बिहार में 3 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोगों को ठंठ महसूस होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2023 10:28 AM

Bihar Weather Report Today: 31-10-2023 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

बिहार में 3 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट कर रखा है. मौसम विभाग के अनुसार दिवाली और छठ पूजा के दौरान लोगों को ठंठ महसूस होगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले चार-पांच दिनों मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण सिहरन बढ़ने का अनुमान है. इधर, मौसम विभाग का कहना है कि तापमान गिरने के साथ ही राज्य के शहरों की वायु गुणवत्ता फिर से खराब होने लगी है. पिछले दो दिनों की एक्यूआइ रिपोर्ट 210 के पार दर्ज की जा रही है. जाे चिंताजनक है. जानकार बताते हैं कि वायु गुणवत्ता खराब होने का कारण मौसम में ठंड व नमी बढ़ने के कारण छोटी-छोटी कणों का वायुमंडल के निचली सतह पर मंडराना हो सकता है. हालांकि नगर निगम की तरफ से शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सड़क पर एंटी स्मॉग गन से छिड़काव किया जा रहा है,

ताकि वायु गुणवत्ता की स्थिति कुछ बेहतर हो सके. बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक्यूआइ रिपोर्ट के अनुसार शहर के वायुमंडल में पीएम 2.5 कण ज्यादा नजर आ रहे हैं. जिससे अस्थमा व सांस संबंधित समस्या होने की आशंका बढ़ जाती है. पटना ही नहीं बिहार के अन्य जिलों में भी वायु गुणवत्ता खराब दिख रही है. मुजफ्फरपुर की एक्यूआइ रिपोर्ट 212, बेगूसराय 287, भागलपुर 221, कटिहार-237. बिहार में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण पूर्णिया 294 जिले में दिख रहा है, वहीं गया में 112 है.

Exit mobile version