Viral Video: बाइक सवार गिरा नाले में, मदद करने की बजाय लोग बनाने लगे वीडियो

Viral video: नागपुर में एक यूवक बाइक पर सावर हो कर जा रहा था तभी वह आचानक खुली नाली में गिर जाता है. लोगों ने मदद करने कि जगह घटना का बनाया वीडियो.

By Neha Kumari | February 13, 2025 3:05 PM
an image

Viral Video: नागपुर से एक हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चलाते हुए नाले में गिर जाता है, तभी दो युवक उसकी ओर आते है पर मदद करने की जगह वीडियो बनाने लगते है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक युवक बाइक पर सवार होकर जा रहा था. तभी बैलेंस बिगड़ने से अचानक वह सड़क के किनारे नाली में गिर जाता है और दर्द से कराहने लगता है. वह नाली में इतनी बुरी तरह से फंस जाता है कि निकलने का कोई रास्ता नहीं बचता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक युवक के ऊपर आकर गिर जाती है, जिससे वह बुरी तरह घायल हो जाता है. दर्द से कराहता युवक वहां से गुजर रहे दो युवकों से मदद मांगता है, लेकिन वे उसकी सहायता करने के बजाय वीडियो बनाने में लगते है और कुछ देर बाद वहां से जाने लगते है. युवक बार-बार मदद की उम्मीद में उन्हें बुलाता है पर दोनों में से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आते है. वीडियो में यह भी नजर एक लड़का दूसरे लड़के को वहां से चलने को बोलता है जो वीडियो बना रहा होता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. वीडियो को X प्लटफार्म के @inderjeetbarak यूजर के अकाउंट पर देखे.  

यह भी पढ़े: Viral Video: बिजली की तार पर सोया शराबी, वीडियो देख घूम जाएगा आपका दिमाग

यह भी पढ़े:Viral Video: परीक्षा केंद्र पर नहीं मिली एंट्री तो दीवार पर चढ़ कर कुद गई छात्रा

Exit mobile version