17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Birsa Munda death anniversary: बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि आज, भगवान का मिला है दर्जा

Birsa Munda death anniversary: बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर जानें उनके अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई से जुड़े कुछ अनजानी बातें.

Birsa Munda death anniversary

Birsa Munda death anniversary: धरती आबा बिरसा मुंडा की आज पुण्यतिथि है. इनकी मृत्यू 9 जून, 1900 में हुई थी. बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर, 1875 में रांची के पास उलिहातु में हुआ था. इन्होंने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी थी.. अंग्रेजों, जमींदारों और शोषकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. बिरसा मुंडा आदिवासीयों के सबसे बड़े नेता थे और आज उन्हें भगवान का दर्जा प्राप्त है. भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा को बेहद सम्मान से याद किया जाता है. महज 25 साल की उम्र में इनका निधन हुआ जिसके पहले इन्होंने आजादी और आदिवासियों के लिए एक बड़ी लड़ाई लड़ी थी. मुंडा जनजाति के सदस्य के रूप में उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ब्रिटिश शासन का कड़ा विरोध किया और अपने लोगों के लिए जमकर लड़े. बिरसा मुंडा ने 1895 में ब्रिटिश शासन का विरोध शुरु किया. 1900 में उन्हें अंग्रेजों ने गिरफ्तार किया. अंग्रेजों ने उन्हें राजद्रोह के मामले में आजीवन कारावास की सजा देकर जेल भेज दिया. कहा जाता है कि जेल में बीमारी से पीड़ित होकर 9 जून, 1900 में उनकी मौत हो गई.

Also Read: Birsa Munda: धरती आबा की कर्मस्थली संकरा गांव में आज भी ‘विकास’ नहीं, यहीं से बिरसा मुंडा ने किया था उलगुलान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें