बिहार के जमुई में अब मिलेगा काला हीरा, पहले भी मिल चुका है लोहा और सोना

बिहार के जमुई में सोने और लोहे के बाद कोयले का भंडार मिलने का दावा किया जा रहा है. इस बात की जानकारी लोगों को तब हुई जब वहां एक सरकारी बोरिंग का काम हो रहा था. यहां बोरिंग के दौरान कोयला का अंश मिलने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 3:09 PM

Gold और Iron के बाद Bihar के Jamui में मिलेगा Black Diamond, मिला कोयले का भंडार | Prabhat Khabar

जमुई में सोने और लोहे के बाद अब कोयले का भंडार मिलने का दावा किया जा रहा है. यहां जलापूर्ति व्यवस्था के लिए सरकारी डीप बोरिंग का काम हो रहा था. जहां बोरिंग में 50 फीट नीचे जाने के बाद कोयले का अंश मिलने लगा. कोयला निकलने के बाद ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन भी हैरान रह गया. इसे लेकर भूतत्व विभाग के भी जानकारी देने के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट हो गयी है. बताया जा रहा है कि जमुई के बरहट प्रखंड के भट्ठा गांव में लोगों के पीने की पानी के समस्या का समाधान करने के लिए पीएचडी विभाग के द्वारा बोरिंग का काम शुरु किया गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले सामान्य मिट्टी और पानी आ रहा था. बोरिंग मशीन से की जा रही थी. ऐसे में डीप जाते ही मिट्टी काली हो गयी. फिर बोरिंग के मैटेरियल में कोयले का अंश मिलने लगा. इसके बाद काम को रोककर प्रशासन को खबर दी गयी. लोगों ने बताया कि पहले सोना और लोहा मिलने के कारण गांव में कोयला मिलने की संभावना को ले लोग उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version