BPSC Prelims Exam: बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा परीक्षा ?

BPSC Prelims Exam: बीपीएससी के रि एग्जाम पर अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है, यहां देखें पूरा वीडियो.

By Pushpanjali | December 25, 2024 2:51 PM
BPSC Prelims Exam : बीपीएससी अध्यक्ष ने बताया कौन दे सकेंगे दोबारा परीक्षा ?  Bihar News | Student

BPSC Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने 10वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 को रद्द करने की संभावना से इनकार कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को स्पष्ट किया कि परीक्षा केवल बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर दोबारा आयोजित की जाएगी, जबकि बाकी परीक्षा वैध मानी जाएगी. यह निर्णय जिला प्रशासन की रिपोर्ट और अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. आयोग ने सभी 70वीं पीटी के अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे संभावित अप्रैल 2025 में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें. वहीं, केवल बापू परीक्षा केंद्र के प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा चार जनवरी 2025 को दोबारा आयोजित की जाएगी. 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर आयोग ने सख्त रुख अपनाया है. कुछ कोचिंग संस्थानों पर परीक्षा से संबंधित गलत सूचनाएं फैलाने और प्रदर्शन को बढ़ावा देने का आरोप है. आयोग ने ऐसे संस्थानों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकेत दिया है. इसके अलावा, आयोग ने 34 अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन पर बापू परीक्षा केंद्र पर व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप है. इन अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर तक नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है. बीपीएससी ने उन अफवाहों को भी खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि 13 दिसंबर की परीक्षा के प्रश्न किसी कोचिंग संस्थान के मॉडल पेपर से लिए गए थे. आयोग ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपनी परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित रहें.

BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: JSSC CGL: नहीं जारी किया जाएगा सीजीएल परीक्षा का परिणाम, जानें क्या है हाई कोर्ट का आदेश

Also Read: BPSC Paper Leak: उपद्रव करने वालों के खिलाफ दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, पटना DM ने किए कई खुलासे

Next Article

Exit mobile version