BPSC 70th Re-exam: अभ्यर्थियों ने बताया कैसा था पेपर, देखें वीडियो

BPSC 70th Re-exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा के विवादों के बीच 4 जनवरी 2025 को पटना के बापू केंद्र सहित 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा आयोजित की गई. अभ्यर्थियों ने परीक्षा को आसान बताया, अब परिणाम का इंतजार है.

By Pushpanjali | January 4, 2025 5:56 PM
BPSC 70th Reexam देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कैसा था Paper, फिर होगा बवाल?| BPSC Student Protest

BPSC 70th Re-exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा के विवादों के बीच शनिवार, जनवरी 2025 को राज्य के 22 परीक्षा केंद्रों पर चुनिंदा अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की गई. इसमें पटना का बापू परीक्षा केंद्र भी शामिल था, जो शुरुआत से विवाद का केंद्र रहा. आयोग ने यहां परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को दोबारा पेपर आयोजित कराने का निर्णय लिया था. री-एग्जाम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और 2 बजे तक चला. इसमें 12,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. हालांकि, सटीक आंकड़े आयोग द्वारा बाद में जारी किए जाएंगे. परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर को पिछली बार से आसान बताया. पहले यह परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक और गड़बड़ियों के आरोपों के बाद पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अभ्यर्थियों ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. आखिरकार आयोग ने यह निर्णय लिया कि परीक्षा को पूरी तरह रद्द करने के बजाय राज्य के 22 परीक्षा केंद्रों पर चुनिंदा अभ्यर्थियों के लिए पुनर्परीक्षा आयोजित की जाएगी. पुनर्परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हो गई है. आयोग से अब अभ्यर्थियों को पुनर्परीक्षा के परिणाम का इंतजार है. उम्मीद है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी.

BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो

Also Read: BPSC 70th Re Exam: पटना में आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version