BPSC Protest: BPSC Protest स्थल पर हुआ Prashant Kishor का विरोध, छात्रों ने लगाए गो बैक के नारे
BPSC Protest: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के बाद जब प्रशांत किशोर दोबारा छात्रों से मिलने पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी (70th BPSC Pre Exam) को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का विरोध रविवार को उग्र हो गया. जब ये अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले, तो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस कार्रवाई में कई छात्र घायल हो गए, जिससे प्रदर्शनकारियों में और भी आक्रोश फैल गया. लाठीचार्ज की इस घटना के बाद जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर छात्रों से मिलने के लिए गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. लेकिन वहां उनका छात्रों ने जमकर विरोध किया. वीडियो में देखा गया कि छात्रों और प्रशांत किशोर के बीच तीखी बहस हुई. प्रशांत किशोर कठोर लहजे में बात करते हुए नजर आए, जिससे छात्र और अधिक भड़क गए. उग्र छात्रों ने “प्रशांत किशोर गो बैक” के नारे लगाए. विरोध के दौरान एक छात्र ने प्रशांत किशोर से कहा कि वे धमका रहे हैं. इस पर प्रशांत किशोर ने छात्र से उसका नाम पूछा और कहा, “तुम्हारा नाम क्या है? जरूरत से ज्यादा होशियार बनते हो?” इस टिप्पणी ने माहौल को और गरमा दिया. छात्र ने पलटकर जवाब दिया, “आप डरा रहे हैं क्या सर?” इस दौरान प्रशांत किशोर के साथ आए उनके सहयोगियों और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच भी गर्मागर्मी हुई. कुछ छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर के भड़काऊ व्यवहार के कारण ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई छात्रों ने यह भी कहा, “आपने हमें पिटवा दिया,” और उनके खिलाफ नारेबाजी की. रविवार को गांधी मैदान में जुटे ये छात्र सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल का प्रयोग किया. इस घटना के बाद प्रशांत किशोर पर आंदोलन को हाइजैक करने और छात्रों को भड़काने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. यह घटनाक्रम न केवल परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है, बल्कि राज्य में छात्रों और प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव को भी उजागर करता है.
BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो
Also Read: BPSC Students Protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार