BPSC Students Protest: Guru Rahman Sir पर ऐक्शन! Patna Police ने दिया नोटिस, देखें वीडियो
BPSC Students Protest: बीपीएससी प्रोटेस्ट में छात्रों को भड़काने के आरोप में गुरु रहमान को गर्दनीबाग थाने में उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी हो सकती है, यहां देखें पूरा वीडियो.
BPSC Students Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी है. री-एग्जाम की मांग को लेकर ये छात्र लगातार पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर डटे हुए हैं. इस आंदोलन को कई नेताओं और शिक्षकों का समर्थन मिला है. प्रसिद्ध शिक्षक गुरु रहमान भी धरना स्थल पर पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें पटना पुलिस की ओर से नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक और री-एग्जाम की मांग से संबंधित है. नोटिस में कहा गया है कि गुरु रहमान ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उकसाने का प्रयास किया है. पुलिस ने गुरु रहमान को 70वीं बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक से जुड़े किसी भी साक्ष्य या दस्तावेज 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे तक गर्दनीबाग थाने में प्रस्तुत करने को कहा है. नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते, तो इसे सरकारी संस्थान बीपीएससी की छवि को धूमिल करने का जानबूझकर किया गया प्रयास माना जाएगा. ऐसा न करने पर बीएनएसएस की धारा-94 के तहत गुरु रहमान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है. गौरतलब है कि शिक्षक गुरु रहमान और खान सर पहले ही इस धरना प्रदर्शन को अपना समर्थन दे चुके हैं. पुलिस अब पूरे मामले में सक्रियता से कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी पुलिस ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों से बातचीत की थी और उनकी मांगों को समझने का प्रयास किया था. अभ्यर्थी परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं और कथित पेपर लीक के आधार पर परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन को मिल रहे व्यापक समर्थन और अब पुलिस की कार्रवाई ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है. छात्र अपनी मांगों पर अडिग हैं और री-एग्जाम की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प ले रहे हैं.
BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो