BPSC Students Protest: री-एग्जाम पर आया डिप्टी सीएम का पक्ष, यहां देखें वीडियो
BPSC Students Protest: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बीपीएससी रि एग्जाम और छात्रों के प्रदर्शन पर अपना बयान दिया है, यहां देखें पूरा वीडियो.
BPSC Students Protest: री-एग्जाम की मांग को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मुद्दे पर कहा कि बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) पूरी तरह स्वतंत्र है और सरकार ने उसे फ्री हैंड दिया हुआ है. उन्होंने कहा कि आयोग स्वयं निर्णय करेगा कि छात्रों के हित में क्या सही है. सम्राट चौधरी मंगलवार, 31 दिसंबर को पूर्व विधायक श्रद्धेय नवीन किशोर सिन्हा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के बाद लौटते समय डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह बयान दिया. उधर, 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन गर्दनीबाग में जारी है. मंगलवार को धरने का 14वां दिन है. अभ्यर्थियों की मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात कराई जाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट चुके हैं, और वे उनसे मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं. छात्रों ने कहा कि जब तक परीक्षा रद्द करने का निर्णय नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. सोमवार को अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी, लेकिन बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. मुख्य सचिव ने उनकी बातें सुनीं और कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की कोशिश की जाएगी. अभ्यर्थियों ने अपनी प्रमुख मांगों में पूरी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने, परीक्षा में हुई अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच कराने, अभ्यर्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने, प्रदर्शन के दौरान बल प्रयोग करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने और दिवंगत परीक्षार्थी सोनू कुमार के परिवार को मुआवजा देने की बात शामिल की है.
BPSC से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
Also Read: BPSC Protest: खान सर पर चेहरा चमकाने और आंदोलन हाईजैक करने का आरोप, देखें वीडियो
Also Read: BPSC Students Protest: जेपी गोलंबर पर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार